प्रतिनिधि सदन में बिना मास्क के जा सकेंगे सांसद

सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया (अमेरिका),12 जून - (हुसन लड़ोआ बंगा) - प्रतिनिधि सदन ने मुकम्मल टीकाकरण करवा चुके सांसद और स्टाफ को बिना मास्क पहने संसद और समिति में काम करने की मंजूरी दे दी है। सदन के डाक्टर ने बीते दिन जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि मुकम्मल टीकाकरण करवा चुके व्यक्ति बिना मास्क के आ जा सकते हैं और यह व्यक्ति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) द्वारा 31 मई 2021 को जारी हिदायतों के अनुसार 6 फीट की सामाजिक दूरी की पालना करेंगे।