सैलोटेप एक, फायदे अनेक

सैलोटेप हमारे कई कामों में साथ देता है, इसे रखना और यूज करना बहुत ही आसान है। यह हल्का और ट्रांसपेरंट होता है। इसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। इसका प्रयोग आप कहीं भी कभी भी आसानी से कर सकते हैं।
= दवाओं की शीशियों पर लिखे नाम, मैन्युफ्रैक्चरिंग अथवा एक्सपायरी डेट को सुरक्षित रखने के लिए उस पर सैलोटेप चिपका दें। 
=खिड़की, दरवाजों पर लगी जाली यदि कहीं से कट या टूट जाए तो उस जगह सैलोटेप लगा दें। इसका फायदा यह होगा कि टूटी हुई जाली दिखाई नहीं देगी और मच्छर भी अंदर नहीं आ पाएंगे।
= बच्चों के खेलने के  रैकेट, बैट या अन्य खिलौने यदि घिस कर हाथ में चुभ रहे हाें तो घिसे हुए स्थान पर सैलोटेप लगा दें।
= छोटे बच्चे अधिकतर बिजली के स्विचों में उंगली डाल देते हैं इसलिए उनकी सुरक्षा हेतु उन स्विचों पर सैलोटेप लगा कर उन्हें बंद कर दें।
= पौधों में पानी डालने वाली पाइप यदि कहीं से लीक हो रही हो तो लीकेज वाली जगह सैलोटेप का प्रयोग करें लीकेज रूक जाएगी।
= किताबों के पन्ने निकल रहे हाें तो सैलोटेप के इस्तेमाल से उन्हें जोड़ दें।
= बारिश के समय कोई कोरियर, रजिस्ट्री या लेटर भेज रहें हों तो उस पर लिखें एड्रेस पर सैलोटेप लगा दें। इससे बारिश से एड्रेस सुरक्षित रहेगा और आपका सामान सही जगह पहुंच जाएगा।
=कापी, किताबों की जिल्द चढ़ाते समय जिल्द के कोनों पर सैलोटेप लगा दें। कवर बार बार हटेगा नहीं और पूरा साल नई जैसी दिखेंगी।
= मच्छरदानी में अगर कोई छेद हो गया हो तो तुरंत उस पर सैलोटेप लगा दें।
= कभी कभी जूते के फीते का टिप निकल जाता है तो सैलोटेप का टुकड़ा फीते के सिरे पर लपेट लें। फीता पिरोने में आसानी होगी।
=फटे हुए नोटों को जोड़ने के भी काम आता है सेलोटेप।
- गिफ्ट पैकिंग, बुके बनाने के लिए सैलोटेप को इस्तेमाल में लाया जाता है। (उर्वशी)