सुप्रीम कोर्ट में दायर पटीशन को लेकर नवजोत सिद्धू का अरविंद केजरीवाल पर निशाना

चंडीगढ़, 10 जुलाई - नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से एक बार फिर बिजली मुद्दे को लेकर जहां अकालियों को घेरा गया, वहीं अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। उनका कहना था कि बादलों द्वारा किए गए थर्मल पॉवर प्लांटों के समझौते पंजाब को लूट रहे हैं। उनका कहना है कि सौर ऊर्जा की कीमत प्रति वर्ष 18% कम हो रही है और आज प्रति यूनिट 1.99 रुपए पर आ गई है। इस दौरान सिद्धू का अरविंद केजरीवाल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर पटीशन को लेकर कहना था कि दिल्ली सरकार चाहती है कि पंजाब के बिजली उत्पादन के संकट के बीच हमारे थर्मल पॉवर प्लांट बंद हो जाएं और इस गर्मी में पंजाबियों को बेसहारा छोड़ा जाये और हमारे किसान इस धान की बिजाई में दुख सहें।