गाजियाबाद में आईवीएफ तकनीक से पैदा हुए चार बच्चे

यूपी,12 जुलाई - उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में आज एक महिला ने आईवीएफ तकनीक से एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टर के मुताबिक मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में रविवार को ही जनसंख्या नीति जारी कर दी गई है। इसमें दो बच्चों का नियम बनाया गया है। इस नीति के ठीक एक दिन बाद गाजियाबाद में एक महिला से चार बच्चे पैदा हुए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स ने पूछा है कि क्या इस परिवार को अब सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा या नहीं। हालांकि बताया जा रहा है कि जनसंख्या नीति में जुड़वां बच्चों को विशेष छूट दी गई है।