समझदारी से बचाएं रसोई गैस


यदि थोड़ी-सी समझदारी व सावधानी बरती जाए तो आसानी से गैस बचाई जा सकती है और अपने घर के बजट का ख्याल रखा जा सकता है। आइए जानें गैस बचाने के कुछ खास टिप्स -
= आजकल बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड गैस स्टोव में बर्नर के नीचे नाजल में थर्मोलिसिस की मात्रा कम कर दी जाती है जिससे गैस की खपत कम होती है, अत: किसी ब्रांडेड स्टोव का उपयोग किया जाए तो अच्छा रहेगा।
= भोजन बनाने से पहले सारी तैयारी कर लें, उसके बाद गैस चालू करें। दालें आदि पकाने से पहले भिगोकर रखें।
= काम खत्म होने के बाद रेग्युलेटर अवश्य बंद करें।
=  फ्रिज का रखा हुआ सामान सीधे गैस पर न चढ़ाएं बल्कि पहले ही बाहर निकालकर रख लें।
=  यथासंभव प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें।
=  चूल्हा जिस जगह रखें, वह हमेशा सिलेंडर से ऊंची हो।
= नियमित रूप से प्रतिवर्ष गैस स्टोव की जांच कराएं।
= दो सालों में गैस का पाइप बदल दें।
=  सिलेंडर की डिलीवरी लेने के पहले वजन का अंदाजा लगा लें।
=समय समय पर बर्नर की जांच कराते रहें। 
(उर्वशी)