गंगा नदी की मिट्टी के द्वारा बनाई जा रही भगवान गणेश की मूर्तियां
तेलंगाना, 25 अगस्त - हैदराबाद में कोलकाता की गंगा नदी की मिट्टी के द्वारा भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई जा रही हैं। दुकान के मालिक कैलाश कुमार ने बताया, "मैं 15-16 साल से मूर्तियों बना रहा हूं। यह प्रकृति के लिए हानिकारक भी नहीं है। हम एक फुट से लेकर 10-12 फुट तक की मूर्ति रखते हैं।"
#गंगा नदी
# मिट्टी
# भगवान गणेश
# मूर्तियां