जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, मोबाइल फोन सेवाएं बहाल

नई दिल्ली, 03 सितम्बर - वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद शुक्रवार को कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य रूप से शांतिपूर्ण रही, इसलिए अब अधिकारी लगाए गए प्रतिबंधों में चरणबद्ध ढील देने पर विचार कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि शुक्रवार को बिना किसी अप्रिय घटना के स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को रात 10 बजे तक सभी मोबाइल फोन पर वॉयस कॉल और इंटरनेट की सुविधा बहाल कर दी जाएगी।