पंजाब कैबिनेट की मीटिंग शुरू

चंडीगढ़ , 20 सितम्बर -   पंजाब में नई बनी चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है। इसमें कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी है। इसके लिए CM चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी की बैठक चल रही है। इसमें बिजली समझौते, बिजली-पानी बिल माफ करने, हाईकोर्ट में पड़ी नशा तस्करी पर STF की रिपोर्ट समेत कई तरह के मुद्दों पर चर्चा हो रही है।इससे पहले मुख्यमंत्री चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी पंजाब सेक्रेटेरिएट पहुंचे। वहां पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा और सुखविंदर डैनी भी पहुंचे थे। यहां पर सरकार की पहली कैबिनेट में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई थी।