नये मंत्रिमंडल में शामिल किये गए राणा गुरजीत सिंह के नाम का विरोध


चंडीगढ़, 26 सितम्बर - कांग्रेस के सात नेताओं ने पार्टी प्रधान नवजोत सिद्धू को चिट्ठी लिखकर राणा गुरजीत सिंह को मंत्री बनाने का विरोध किया है। इन्ही नेताओं ने राणा गुरजीत को हटाने की मांग की है। यह चिट्ठी 7 विधायकों और कांग्रेस के पूर्व प्रधान महिंद्र केपी ने लिखी है। चिट्ठी लिखने वालों में विधायक नवतेज चीमा, बलविन्दर सिंह धालीवाल, बावा हैनरी, डा. राज कुमार, पवन आदिया और सुखपाल खैहरा शामिल हैं। बता दें कि राणा गुरजीत कैप्टन सरकार के मंत्रिमंडल में थे। फिर रेत की खुदवाई में उनकी कथित भूमिका के बारे सवाल खड़े हो गए थे। फिर राहुल गांधी की मंज़ूरी के बाद कैप्टन ने राणा का इस्तीफा ले लिया।