भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर में डल झील पर किया एयर शो आयोजित 


जम्मू-कश्मीर, 26 सितम्बर - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज डल झील पर एयर शो शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम का एसकेआईसीसी से शुभारंभ किया। डल इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कश्मीरी युवाओं को वायुसेना की तरफ आकर्षित करने के लिए प्रशासन और वायु सेना ने मिलकर सितंबर के अंत में डल झील के ऊपर एक एयर शो का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में लड़ाकू जेट, हेलिकॉप्टर और पैराशूट डल झील के ऊपर मंडराते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम, पैरामोटर और पावर्ड हैंग-ग्लाइडर डिस्प्ले, मिग-21 बाइसन द्वारा फ्लाईपास्ट, एसयू-30 एयरक्राफ्ट द्वारा एरोबेटिक्स एयर डिस्प्ले है।