उत्तर प्रदेश का सेवा खेड़ा गांव बना 'दहेज मुक्त' गांव

उन्नाव, 28 सितम्बर - उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के बिछिया विकासखंड का सेवा खेड़ा गांव 'दहेज मुक्त' गांव हो गया है। विकास खंड पुरवा के ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने बताया,''मैं और मेरी संस्था के पदाधिकारियों ने 18 अक्टूबर 2020 से ज़िले में 'दहेज प्रथा का अंत कब' शीर्षक से मुहिम चलाई। मैंने लगभग 50 गांवों में इस तरह की मुहिम चलाई। गांव के लोगों ने हमारी बात को समझा और बैठकर एक लिखित प्रस्ताव पास किया जिसमें डीएम से मांग की कि हमारे गांव को दहेज मुक्त घोषित किया जाए।"