गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए फीस में 100% मदद की जाएगी:मनीष सिसोदिया 


 नई दिल्ली  30 सितम्बर : दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में AAP की सरकार बनी तो सबसे पहले 25% बजट शिक्षा के लिए आरक्षित किया जाएगा। गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए फीस में 100% मदद की जाएगी और जरूरतमंदों को 10 लाख की बैंक गारंटी भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों का कायापलट करने और उन्हें निजी स्कूलों से बेहतर बनाने का वादा भी किया।