फ्रांस के कैथोलिक चर्चों में तैनात रह चुके हैं बच्चों के 3 हजार यौन शोषक


पेरिस, 05 अक्टूबर - फ्रांस के रोमन कैथोलिक चर्च में यौन शोषण के मामलों की जांच कर रहे एक स्वतंत्र आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बीते 70 वर्ष में यहां बच्चों का यौन शोषण करने वाले करीब 3,000 लोग काम कर चुके हैं। इनमें से दो तिहाई प्रीस्ट थे, जो इन चर्च के छह स्तर के धार्मिक नेताओं में पांचवीं वरीयता पर आते हैं।