ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ की बात


नई दिल्ली  11अक्टूबर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन व्यापार और रक्षा वार्ता की समीक्षा तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने बताया कि ब्रिटेन के ‘‘ भारतीय टीके को प्रमाणित करने’’ के कदम का दोनों पक्षों ने स्वागत किया। डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री (जॉनसन) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सतर्कतापूर्वक तरीके से शुरू करने के महत्व पर चर्चा की।’’ उन्होंने कहा कि वे इस बात पर सहमत हुए कि ब्रिटेन का भारतीय टीके को प्रमाणित करना, इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है।