बहुत गुणकारी है  तुलसी

जुकाम  के चलते हुए ज्वर में तुलसी का रस लाभप्रद होता है। 
= मलेरिया ज्वर में तुलसी के हरे पत्ते काली मिर्च के साथ चबाने से लाभ मिलता है। 
= तुलसी के पत्ते, पुदीना, अदरक, तीनों को आधा-आधा मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से शीत ज्वर दूर हो जाता है। 
=तुलसी का रस व मुलहठी का सत मिलाकर चाटने से खांसी रोग में आराम मिलता है। 
= तुलसी के पत्ते, हल्दी व काली मिर्च  का काढ़ा बनाकर पीने से जुकाम व थकावट दूर हो जाती है। 
= तुलसी का रस आंख में डालने से नेत्र पीड़ा में लाभ मिलता है तथा आंखों के कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है। 
= तुलसी का रस गुनगुना करके कान में डालने से कान की फुंसी, जख्म व दर्द दूर हो जाते हैं। 
= तुलसी का रस सूंघने से नाक के भीतर के रोग में लाभ मिलता है। 
= बच्चों के दांत निकलते समय दस्त लगने पर तुलसी के पत्तों का चूर्ण अनार के शर्बत में देने से बच्चा स्वस्थ हो जाता है। (स्वास्थ्य दर्पण)