आरबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना 

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर - भारतीय रिजर्व बैंक ने आज नियामक अनुपालन में कमियों के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक पर 1 करोड़ का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 47ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई ने निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लगाया है। वहीं, केंद्रीय बैंक ने एक प्राइवेट बैंक स्टैंडर्ड चार्डर्ड बैंक पर भी 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।