पैसों की बचत कैसे करें

पैसों की ज़रूरत मनुष्य को जन्म से लेकर अंतिम समय तक रहती है। रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा सैकड़ों अन्य ज़रूरतें पैसों से ही पूरी की जा सकती हैं। यह भी ज़रूरी नहीं कि जीवन में हमेशा हालात अच्छे ही बने रहें। इसलिए ज़रूरी है कि पैसे कमाने के साथ-साथ इसकी बचत करना भी बहुत ज़रूरी होती है। पैसों की बचत करने की आदत हमें बचपन से ही अपनानी चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि यदि मनुष्य 40 वर्ष की आयु तक पैसों की बचत नहीं करता तो उसके लिए शेष आयु में इस आदत को अपनाना कठिन हो जाता है। अपनी की हुई बचत को स्थिर रखने के लिए अपनी आय में से प्रति माह या प्रति वर्ष कम से कम 40 प्रतिशत बचत खाते में जमा करें क्योंकि महंगाई लगभग 4-5 वर्ष में दोगुणी हो जाती है, लेकिन बैंक में पैसे 10-12 वर्ष में दोगुना होते हैं। इसीलिए हमें बचत के लिए बचत खाता या फिर कोई बच्चों के बचत खाते वाली योजना को अपना कर पैसों को जमा करते रहना चाहिए। पैसों की बचत के लिए ज़रूरी है कि अपनी आवश्यकताओं, ख्वाहिशों का अपनी आय से तालमेल बनाकर रखें। दिखावे की बजाये हमें अपनी ज़रूरत को मुख्य रखना चाहिए। कार, स्कूटर, साइकिल आदि का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार करें। घरेलू वस्तुएं आदि खरीदने के लिए होल सेल की दुकान पर जाएं एवं वस्तु को खरीदने से पहले दुकानदार से उसका मूल्य अवश्य पूछना चाहिए। यदि हम प्रतिदिन के खर्चे को लिखने की आदत डालते हैं तो इससे हमें अपने जायज़ और फिजूल खर्च का पता चलता है।
 अपने रीति-रिवाज़ एवं शादी में कम से कम फिजूलखर्ची करनी चाहिए। यह पैसे अपने बच्चों को तोहफे में दें ताकि उनको आगे बढ़ने में सहायता मिल सके। पैसों की बचत तभी की जा सकती है यदि सामूहिक परिवार बचत करने संबंधी सोचे। घर का प्रमुख या फिर पैसे कमा कर लाने वाला व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता। ज़रूरी नहीं कि बचत हम हज़ारों या लाखों रुपये से शुरू करें। इसे हम 10 रुपये से शुरू करके धीरे-धीरे बढ़ा भी सकते हैं।