अपने आभूषणों की संभाल ऐसे करें

आजकल सोने के भाव आसमान छू रहे हैं। बार-बार गहने खरीदना अब मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में हीरे और सोने के गहनों के अलावा हमें और मैटल  के गहने भी खरीदने पड़ते हैं और मोतियों, नगों आदि के भी। इन सब जेवरातों को कैसे संभाल कर रखा जाए जिससे ये हमारे साथ सालों साल रहें।
=आभूषण हमेशा उनके आकार के अनुसार ही मखमल के डिब्बों में रखें क्योंकि मुड़ कर वे टूट भी सकते हैं और नग भी निकल सकते हैं।
= एक ही डिब्बे में सोने, चांदी और अन्य मैटल के आभूषण न रखें। उन्हें उनके मैटल अनुसार रखें।
=मीनाकारी वाले आभूषण अलग से रखें ताकि वे अन्य आभूषणों से टकरा न पाएं वरना उनकी पालिश खराब हो जाएगी।
=मोतियों और विभिन्न नगों, पत्थरों वाले आभूषण रूई में लपेट कर रखें या फिर जिस बॉक्स में रखें नीचे रूई की मोटी सतह बिछा दें।
=जब भी आभूषण निकालें या सभालें  तो ध्यान से डिब्बा ठीक से बंद करें। कई बार हम जल्दी में निकालते और संभालते हैं तो वो बॉक्स के कुंडे से अड़कर टूट सकते हैं या चेन फंस सकती है। ढक्कन के बीच में चेन के आने से भी चेन टूट सकती है।
=जो आभूषण कभी कभी विशेष समारोह में पहनने हों, उन्हें अलग रखें। रूटीन में पहनने वाले जेवर सामने रखें।
= जिन आभूषणों में चांदी-सोने का पानी चढ़ा हों या पॉलिश करवाई हो, उन्हें कभी कभी प्रयोग में लाएं। पसीने के कारण उनकी पॉलिश खराब जल्दी हो जाती है।
=चांदी के गहनों को सीलन से दूर रखें वरना काले पड़ सकते हैं। 
=अगर बिछिए और पायल चांदी की काली पड़ जाए तो टूथपेस्ट लगा कर हल्का मल लें साफ हो जाएंगे।
थोड़ी सी देखभाल आपके आभूषणों की चमक बरकरार रख सकती है और आप लंबे समय तक उनका लाभ उठा सकती हैं। (उर्वशी)