नैनीताल में 25 लोगों सहित अब तक 40 लोगों की मौत, गढ़वाल में स्थिति संभली, कुमाऊं में हालत खराबः उत्तराखंड डीजीपी


 नई दिल्ली  21अक्टूबर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बारिश के मद्देनजर सीएम के साथ समीक्षा बैठक के बाद कहा कि गढ़वाल में स्थिति लगभग नियंत्रण में है, मार्गों को फिर से खोल दिया गया है और कल से 'चार धाम यात्रा' फिर से शुरू की जाएगी। कुमाऊं क्षेत्रों- नैनीताल, हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, चंपावत में बारिश के बाद और अधिक स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में करीब 25 लोगों के साथ अब तक लगभग 40 लोग हताहत हुए हैं। कुमाऊं में जलस्तर कम हुआ है, लेकिन अब तक मार्ग नहीं खुले हैं, वक्त लगेगा। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। हजारों लोगों को निकाला गया है।