दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी गंभीर श्रेणी में

 
नई दिल्ली, 07 नवंबर - दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा बेहद खराब हो गई है। लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। आंखों की खुजली की परेशानी भी बढ़ गई है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है। सफर के अनुसार, दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 436 एक्यूआई के साथ 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। जिसमें पीएम10 का स्तर 412 और पीएम2.5 286 है।