4 दिसंबर को होगा आखिरी फैसला, बोले किसान नेता



नई दिल्ली 27नवम्बरकिसान नेताओं ने कहा कि बगैर एमएसपी कानून की मांग पूरा हुए, किसान मोर्चा वापस नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों पर हुए मुकदमे को सरकार वापस ले। किसान मोर्चा 4 दिसंबर को आखिरी फैसला करेगा।

#किसान नेता