हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं : केजरीवाल 

*ओमीक्रोन से बचाव के लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए- सीएम केजरीवाल
नई दिल्ली 30 नवम्बर  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए  कहाकि करोना  की तीसरी लहरकी  किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं  केजरीवाल ने कहा कि आप को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है  केजरीवाल ने कहा कि हमने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए बहुत प्रयास किया है किसी हद तक हम इसमें सफल भी हुए लेकिन आपको किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने कहाकि32 किस्म की दवाईयां है जिसको अलग-अलग तरह से कोरोना के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। इन सारी दवाईयों का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह से दवाईयों की कमी न पड़ सके।अगर ओमिक्रोन वायरस आता है तो तैयारियां पूरी करनी जरूरी है। सभी विभागों के साथ मीटिंग की और कोविड को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इस वक्त हमने 30 हजार ऑक्सिजन बेड तैयार कर लिए हैं। 10000 हजार आईसीयू बेड पहले से हैं और 6800 की तैयारी चल रही है। इसके अलावा 27 हजार बेड दो हफ्तों के नोटिस में तैयार हो जाएंगे। 63800 बेड की हमारी तैयारी है। मैनपावर की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। 32 किस्म की दवाइयों का दो महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है। होम आइसोलेशन के लिए भी तैयारी दुरस्त की जा रही है।