लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस ने कच्चे डीजीपी के पास दर्ज कराई प्राथमिकी - हरसिमरत बादल

मंडी किल्हानवाली, 21 दिसंबर - (इकबाल सिंह शांत) - बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने भाई और अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ दर्ज मामले पर कांग्रेस सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अकाली दल पर्चों से कभी नहीं डरेगा और ना डरेगा। हरसिमरत कौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों और प्रदर्शन में पूरी तरह विफल रही है, अब 2022 में मतदान को देखते हुए बिक्रमजीत मजीठिया ने एक एफआईआर दाखिल की है, ताकि मतदान के मौके पर लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। यह उनकी गलतफहमी है, लोगों ने सरकार से पल-पल हिसाब मांगा है। उन्होंने कहा कि झूठे वादों से घिरी कांग्रेस सरकार ने मतदान में अपना वजूद बचाने के लिए रातों-रात प्राथमिकी दर्ज कर आखिरी जुआ खेला है। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को एक पक्के डीजीपी की नियुक्ति होनी थी, उससे पहले ही 20 दिसंबर को रात के अंधेरे में कच्चे डीजीपी के पास प्राथमिकी दाखिल की गयी है।