पाकिस्तान: एफएटीएफ से बचने के लिए चली हाफिज सईद को सजा की चाल

इस्लामाबाद, 12 अप्रैल - मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में आतंक-रोधी अदालत द्वारा 31 साल की कैद की सजा, एफएटीएफ से बचने के लिए सिर्फ एक चाल है। इस्राइली पत्रकार सर्जियो रेस्तेली ने टाइम्स आफ इस्राइल में लिखे अपने लेख में इस बात को तार्किक आधार पर रखा है।
रेस्तेली ने लिखा है कि पाकिस्तान ने मनी लान्ड्रिंग और आतंक-रोधी वैश्विक निगरानी संगठन (एफएटीएफ) के कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हाफिज सईद को सजा देने का नाटक रचा है। पाकिस्तान ने देश में चल रहे आतंकी वित्तपोषण पर अंकुश लगाने में अपनी गंभीरता साबित करने के लिए आतंकियों को सजा देने की अपनी पुरानी रणनीति का सहारा लिया है, जिन्हें बाद में उच्च न्यायालयों द्वारा आजाद कर दिया जाएगा।