केरल में कोरोना के बाद 'टोमैटो फ्लू' ने बढ़ाई टेंशन, कई बच्चे चपेट में, तमिलनाडु ने सीमा पर बढ़ाई चौकसी


नई दिल्ली13 मई  केरल के कई जिलों में कोरोना के बाद टोमैटो फ्लू कहर ढा रहा है। राज्य में कई बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस बीमारी को लेकर लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है। हालात को देखते हुए तमिलनाडु ने केरल की सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी है।तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में टोमैटो फ्लू फैलने की सूचना के बाद पांच साल से कम उम्र के बच्चों की जांच के लिए स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व अधिकारियों को पलक्कड़ जिले के वालयार चेक-पोस्ट, तिरुवनंतपुरम के कालियाकावली और थेनी चेक पोस्ट पर तैनात किया है।