उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आखिरी दिन, राहुल गांधी शिविर को कर रहे हैं संबोधित

उदयपुर, 15 मई - राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन। कुछ देर पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सेनिया गांधी की अध्यक्षा में CWC की बैठक खत्म हुई है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिविर को संबोधित कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की। बेरोजगारी आज से ज्यादा कभी भी नहीं रहा है। ये उनके आंकड़े हैं, हमारे आंकड़े नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो रोजगार पैदा करती है उस रीढ़ की हड्डी को नरेंद्र मोदी जी ने, बीजेपी ने और उनकी विचारधारा ने तोड़ दिया है। नोटबंदी, जीएसटी यह लागू करके, पूरा फायदा दो से तीन उद्योगपतियों को देकर सरकार ने देश के युवाओं की भविष्य को नष्ट कर दिया है।