पाकिस्तान में सिख व्यापारियों की 'क्रूर हत्या' पर भारत ने दर्ज कराया विरोध

नई दिल्ली, 15 मई - पाकिस्तान में सिख व्यापारियों की 'क्रूर हत्या' पर भारत ने विरोध दर्ज कराया है। भारत ने जांच कराने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार 'निशाना' बनाए जाने पर पाकिस्तान के समक्ष अपना 'कड़ा विरोध' दर्ज कराया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान सरकार अपने यहां अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करेगी।