पाकिस्तानी मूल के सांसद ने यूके संसद में उठाया यासीन मलिक का मामला


लंदन, 18 मई - ब्रिटिश सरकार कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के मुकदमे की बहुत बारीकी से निगरानी कर रही है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में मंत्री तारिक अहमद ने ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी मूल के लिबरल डेमोक्रेटिक सांसद लॉर्ड कुर्बान हुसैन ने ‘भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकार स्थिति’ शीर्षक के तहत मलिक की सुनवाई को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में विदेश कार्यालय में दक्षिण एशिया और राष्ट्रमंडल मामलों के प्रभारी मंत्री अहमद ने कहा, ‘‘यासीन मलिक के मामले की बात की जाए, तो हम इसकी सुनवाई पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।’’