रामबन में सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


जम्मू, 21 मई - जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुए भूस्खलन पर नायब तहसीलदार जावेद ने कहा, “कल सुबह हमने बचाव अभियान 9:30 बजे शुरू किया और 5:30 बजे तक 90 फीसदी रास्ता साफ कर दिया था। सिर्फ 10 फीसदी ही मलबा रह गया था। उसके बाद एक नया भूस्खलन आया। जिसके बाद दोबारा मशीनें लानी पड़ी।”