भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं:मोदी


नई दिल्ली, 26 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम निती या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है। इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।  प्रधानमंत्री ने कहाकि कोविड वैक्सीन के लिए हमारे यहां चिंता जताई जा रही थी कि विदेशी वैक्सीन मिल पाएगी भी या नहीं। लेकिन हमने अपनी वैक्सीन तैयार कीं। इतनी वैक्सीन बनाईं कि भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं। भारत ने दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन्स भेजी हैं।