पाकिस्तान में 30 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल


इस्लामाबाद, 27 मई - पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बवाल हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने महंगाई बम फोड़ते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद इस्लामाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 179.86 और डीजल की कीमत 174.15 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, केरोसीन तेल पर भी 30 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद इसकी कीमत 155.56 रुपये हो गई है। विपक्ष ने बढ़ी कीमतों का विरोध जताया है। इमरान खान ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लिया है।