नगांव जिले में पिछले 24 घंटे में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 लोगों की मौत 


असम, 27 मई - असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, नगांव जिले में पिछले 24 घंटे में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। इस साल आई बाढ़ और भूस्खलन में कुल 30 लोगों की जान जा चुकी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया, “ प्रदेश के 12 जिलों के लगभग 5.61 लाख लोग- नागांव, कछार, मोरीगांव, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, सोनितपुर अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं।”