सनग्लासेस के खतरों से कितनी वाकिफ  हैं आप ?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सनग्लासेस हमें सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाते हैं तथा त्वचा में असमय पड़ जाने वाले झुर्रियों से भी राहत देते हैं। लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि सनग्लासेस के अपने नुकसान भी होते हैं? जी हां, फैशन की भागदौड़ में हर कोई झट से चेहरे में काला चश्मा चढ़ा लेता है, लेकिन रूकिये कहीं यह आपके लिए घातक न हो? कैसे आइये इस क्विज के जरिये जानते हैं।
1- क्या चलते फि रते बाजार से खरीदने के बाद भी आप श्योर हैं कि आपका चश्मा जीरो पावर है?
क- पता नहीं। लेकिन खरीदा जीरो पावर मानकर ही है।
ख- हां, क्योंकि सारे सनग्लासेस जीरो पावर ही होते हैं।
ग- हां, क्योंकि मैंने डॉक्टर को दिखाकर खरीदा है।
2- अगर जीरो पावर कहकर बेचा गया सनग्लास जीरो पावर न हुआ तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं?
क- यह आंख की कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है।
ख- बस हल्का सिरदर्द हो सकता है।
ग- अगर आंखें स्वस्थ हैं तो कुछ भी नहीं होगा।
3- डॉक्टर क्यों कहते हैं कि जीरो पावर कांच लैंस वाला चश्मा ही खरीदना चाहिए?
क-क्योंकि प्लास्टिक लैंस वाला चश्मा जीरो पावर होता ही नहीं।
ख-क्योंकि प्लास्टिक के चश्में में जल्द ही रैशेज पड़ जाते हैं।

ग- क्योंकि प्लास्टिक चश्मा धूप में जल्दी खराब हो जाता है।
4- नीले व पीले रंग के लैंस वाले धूप के चश्में क्यों नहीं खरीदने की सलाह दी जाती?
क- क्योंकि ये देखने में अच्छे नहीं लगते।
ख- क्योंकि इनका कोई फैशन नहीं होता।
ग- क्योंकि ये रंग, धूप के अवशोषक नहीं होते।
5- सनग्लासेस के लैंस किस रंग के होने चाहिए?
क- हरे, काले, ग्रे या कत्थई
ख- ब्लू, ऑफ   व्हाइट या गुलाबी
ग- नीले, पीले या बैंगनी
निष्कर्ष- अगर आपने यहां मौजूद सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और हर सवाल के लिए दिये गये तीन उत्तरों में से उसी उत्तर के साथ अपनी सहमति जतायी है, जो आपके मुताबिक बिल्कुल सही है तो यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि आप सनग्लासेस के बारे में क्या और कितना जानती हैं?०
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से कम हैं तो यह खतरनाक बात है, क्योंकि आप बस सनग्लासेस के फैशन से आकर्षित रहती हैं। आप सनग्लासेस के फ ायदे नुकसान को लेकर ज्यादा कुछ नहीं जानती हैं।
ख- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 से ज्यादा हैं तो आप बहुत अच्छी तरह से धूप के चश्में के फायदे और नुकसान जानती हैं। आप सनग्लासेस सिर्फ  इसलिए नहीं लगा सकतीं कि यह फैशन में है। आपको इसके फ ायदे लगेंगे तभी लगायेंगी।
ग- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 या इससे कम हैं तो आप सनग्लासेस के बारे में काफ ी कुछ जानती हैं, लेकिन सब कुछ नहीं जानतीं। बेहतर होगा अपनी जानकारी को और दुरुस्त करें। 
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर