उत्तराखंड: चमोली में फर्जी वेबसाइट से ठगी का मामला आया सामने

चमोली, 02 जून - उत्तराखंड के चमोली में फर्जी वेबसाइट से ठगी का मामला सामने आया। चमोली के पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि, "15 मई को बद्रीनाथ थाने में शिकायत दर्ज़ कराई गई कि हिमालयन हेली सर्विस के नाम पर एक वेबसाइट से केदारनाथ के लिए हेली बुकिंग के नाम पर 24,000 रुपए अकाउंट में जमा कराए गए। लेकिन टिकट प्राप्त नहीं हुआ। जिन अकाउंट में पैसे जमा हुए थे और संदिग्ध नंबर को सर्विलांस पर रखा गया है। मुख्य अभियुक्त को नवादा बिहार से गिरफ़्तार किया गया है। उसके द्वारा 5-6 अकाउंट चलाए जा रहे थे। लगभग 15-20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।"