फिल्मों में भाषा को लेकर काफी परेशानी हुई जैकलीन फर्नांडिस

दिलकश  अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस  का कहना है कि वह अवसरवादी हैं जैकलीन को जब भी लाइफ  में काम करने का कोई भी अवसर आया तो उन्होंने हमेशा उसका शुक्रिया अदा किया। उनका कहना है कि उन्हें हमेशा कुछ करते रहना है, कभी खाली नहीं बैठना है उनका कहना है कि वह बेहद खुश हैं कि वह आज इस मुकाम तक पहुंची हैं उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी कोई चीज़ प्लान नहीं की, बस वो तो वक्त के साथ होती चली गई। वह किसी भी बात की ज्यादा परवाह नहीं करतीं, अब जाकर उन्हें लगता है कि उनका करियर बन गया है जैकलीन ने बॉलीवुड में अभी तक कई हिट फिल्मों में काम किया है  कई बार उन्हें फिल्मों में डबिंग करानी पड़ती है। जब भी कोई फिल्म के लिए बात होती है तो सबसे पहले लैंग्वेज को लेकर हमेशा एक दिक्कत रहती है। जैकलीन ने कहा कि उन्हें लैंग्वेज को लेकर पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब धीरे-धीरे सब सही हो रहा है उन्हें संवाद को लेकर कभी कोई दिक्कत नहीं होती है वह हमेशा हिंदी सीखने की कोशिश करती रहती हैं। जैकलीन का कहना है कि लोगों को समय लगता है कि वह आपको समझें और आपको स्वीकार करें डबिंग करने का मतलब है कि हर पंक्ति को फि र से दोहराना और वो भी पूरे भाव के साथ  जब भी वह डबिंग के वक्त टेबल पर जाती हैं तो उस समय उन्हें एक ही फीलिंग आती है, अगर डबिंग सही नहीं हुई तो पूरे सीन का ही कबाड़ा हो जाएगा उन्हें खुद डबिंग करने में मजा नहीं आता।  जैकलीन का कहना है कि वह एक ही तरह के रोल नहीं करना चाहती थी। जैकलीन ने फिल्म के सेट पर जाने से पहले वर्कशॉप करना शुरू कर दिया वर्कशॉप करने से सेट पर हर चीज़ बेहतर होती चली जाती है।