आर्मी का हिस्सा बनना चाहते थे जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ’पाताल लोक 2020 में ओ.टी.टी. रिलीज हुई थी। अब इसका दूसरा सीजन अनाउंस किया है। खबरों की मानें तो ’पाताल लोक 2’ के लिए जयदीप को 20 करोड़ की फीस मिलेगी जबकि इसके पहले सीजन के लिए उन्हें सिर्फ 40 लाख मिले थे।  रोहतक (हरियाणा) के रहने वाले जयदीप अहलावत आर्मी में जाना चाहते थे लेकिन बदकिस्मती से वह एस.एस.बी. में फेल हो गये और अपने ख्वाबों को पूरा करने का अवसर उनके हाथ से निकल गया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने के इरादे से एफ.टी.आई.आई. ज्वाइन किया।  एफ.टी.आई.आई. से पासआउट होते ही वह सपनों की नगरी मुंबई आ गये। प्रियदर्शन की अक्षय कुमार स्टॉरर ’खट्टा मीठा’ (2010) के एक नेगेटिव रोल से उन्होंने अपनी एक्टिंग पारी की शुरूआत की। इम्तियाज अली की ’रॉक स्टार’  में वह रनबीर कपूर के बड़े भाई की भूमिका में नजर आए।  अनुराग कश्यप की ’गैंग्स ऑफ वासेपुर’  में शहिद खान के किरदार के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। इसी के साथ उनकी पहचान स्थापित हो गई।  वेब सीरीज ’पाताल लोक’ में जयदीप ने दिल्ली पुलिस के इंसपेक्टर हाथीराम का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई। (युवराज)