डेरा प्रमुख को डमी बताने वाली याचिका खारिज

चंडीगढ़, 04 जुलाई - पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के कुछ कट्टर अनुयायियों द्वारा दायर याचिका को आज खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वह डेरा प्रमुख के बजाय एक 'डमी व्यक्ति' थे। कोर्ट ने कहा कोर्ट इस तरह की याचिका सुनने के लिए कोर्ट नहीं बनी। डेरे की तरफ से याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट को बताया गया की दो साल पहले भी याची ने इस तरह की आधारहीन याचिका दायर कर जेल में डेरा प्रमुख की जान को खतरा बताया था। हाई कोर्ट के आदेश पर सेशन जज ने इस मामले की जांच की थी और आरोप झूठे मिले थे। इसके बाद कोर्ट ने जुर्माना लगा कर याचिका खारिज की थी। कोर्ट ने कहा कि याचिका में जो आरोप लगाए गए है वो केवल फिल्मों में ही सम्भव ही।