केजरीवाल ने MCD चुनाव नहीं कराने पर BJP पर बोला हमला, कहा- कोर्ट भी जा सकते हैं 


नई दिल्ली, 05 जुलाई -  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में आप से डरी हुई है, इसीलिए वे एमसीडी चुनाव नहीं कराना चाहते। यह अलोकतांत्रिक है। जरूरत पड़ी तो हम मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले, उन्होंने एमसीडी एकीकरण विधेयक के साथ एमसीडी चुनाव को रद्द कर दिया। एक बार जब यह पारित हो गया, तो उन्होंने कहा कि वे एक परिसीमन आयोग (एमसीडी के एकीकरण के लिए) का गठन करेंगे और चुनाव कराएंगे। हालांकि, डेढ़ महीना हो गया है। इसे अब तक स्थापित नहीं किया गया है। यह मतदान टालने का बहाना था।