केरल में मंकीपॉक्स के लक्षण वाले व्यक्ति की इलाज में देरी से मौत, मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही


नई दिल्ली, 31 जुलाई - केरल में यूएई से लौटे मंकी पॉक्स के लक्षण वाले एक शख्स की मौत हो गई है। आरोप है कि उसके इलाज में देरी हुई। इस मामले पर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि चावक्कड़ कुरंजियूर में मंकीपॉक्स के लक्षण वाले व्यक्ति की मौत की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। विदेश में किए गए परीक्षण का परिणाम सकारात्मक था। उन्होंने त्रिशूर में इलाज की मांग की थी। इलाज में देरी की जांच कराई जाएगी। एक युवक की मंकी पॉक्स से मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में बैठक बुलाई है। मृतक युवक की संपर्क सूची व रूट मैप तैयार किया गया।