लंपी स्किन रोग को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक, लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़, 10 अगस्त (ललिता)-मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ढेलेदार खसरा रोग को लेकर बैठक की है। इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फैसला लेते हुए इस पशु रोग के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने पंजाब की सीमाओं पर दूसरे राज्यों के पशुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस बीच उन्होंने अगले आदेश तक पशु मेलों पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुजरात से पशुओं की दवा मंगवाई गई है और जरूरत के मुताबिक और मंगवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जानवरों को झुंड में नहीं रखा जाना चाहिए और जिस स्थान पर जानवरों को रखा जाता है उस स्थान को साफ रखें। इस संबंध में जिले के सभी डीसी को गांव-गांव निरीक्षण करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।