कुलदीप धालीवाल द्वारा मशीनों में 150 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर विजिलेंस जांच के आदेश

चंडीगढ़ 17 अगस्त - भगवंत मान सरकार द्वारा पहले दिन से ही प्रदेश में साफ़ सुथरा प्रशासन देने के सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद पिछली सरकारों में जनता का पैसा लूटने वाले सरकारी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष के रख-रखाव के लिए किसानों को दी गई मशीनों के वितरण में 150 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका जताई गई है। कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस से इसकी जांच कराने को हरी झंडी दे दी है और फाइल मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दी है।