खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव, 6 लोग घायल


गुजरात, 4 अक्तूबर - गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव हुआ है। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि उंधेला गांव में बीती रात नवरात्रि समारोह के दौरान दो लोगों के नेतृत्व में एक गुट ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने पथराव किया, जिसमें 6 घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

#खेड़ा
#नवरात्रि समारोह
#पथराव
#लोग
# घायल