तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत, लापता भारतीय व्यापारी का शव मिला

नई दिल्ली, 11 फरवरी - तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 26000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसी बीच तुर्की में 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय व्यापारी का शव मलबे से बरामद किया गया है। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। तुर्की में पिछले 20 साल में आया यह सबसे तगड़ा भूकंप है। इस भूकंप ने मरने वालों की संख्या के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक भूकंप से दोनों देशों में 26,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में एक भारतीय ने भी जान गंवाई है।