पटियाला सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर डा. नवजोत कौर सिद्धू का बड़ा बयान
पटियाला, 19 फरवरी - (अमनदीप सिंह) - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने पटियाला लोकसभा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीती रात पटियाला में शिवरात्रि कार्यक्रमों के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डाॅ. जब सिद्धू से पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें चाहेगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू जेल में हैं तो उनका कल्याण भी है, वह वहां से बहुत कुछ सीखकर निकलेंगे और दोगुनी ताकत से लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़े पदों से इनकार किया है लेकिन कभी समझौता नहीं किया।