अमृतसर के दो भाइयों से 1.10 करोड़ का सोना बरामद

अमृतसर, 5 अप्रैल (सुरिंदर कोछड़) - हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के आबकारी एवं कर विभाग ने अमृतसर के दो सगे भाइयों से 1.10 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इनके पास से जब्त किए गए इस 2 किलो सोने का कोई बिल नहीं था, जिसके चलते विभाग ने कार्रवाई करते हुए 6.55 लाख का जुर्माना वसूल किया है। उक्त आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वरुण कटोच का कहना है कि उन्हें सोने की तस्करी की सूचना मिली थी, जब जांच शुरू की गई तो उक्त व्यक्तियों के पास से करीब 2 किलो सोने के आभूषण बरामद किए गए।