अतीक अहमद दोषसिद्ध नहीं हुआ - राम गोपाल यादव
इटावा, 16 अप्रैल - समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि इतने मामले बताए गए लेकिन किसी में भी अतीक अहमद दोषसिद्ध नहीं हुआ। फर्ज़ी मुकदमे रोज़ लोगों के ख़िलाफ़ लिखाए जाते हैं। अतीक अहमद 1989, 1991, 1993, 1995 से विधायक और 14वीं लोकसभा में फूलपुर से सांसद हुए। ऐसा तो था नहीं कि सभी गुंड़ा बदमाश चुनाव जीत जाते हैं। वह रिकॉर्ड 3 बार निर्दलीय चुनाव जीते।