सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जाति आधारित सर्वे पर पटना HC के स्टे ऑर्डर को हटाने से इनकार किया


पटना, 18 मई -सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जाति आधारित सर्वे पर पटना हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर को हटाने से इनकार कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। मामले की सुनवाई के लिए सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की ओर से दो सदस्यीय बेंच का गठन किया गया था, इस बेंच में जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल शामिल थे।पिछली सुनवाई में इस बेंच में शामिल जस्टिस संजय करोल ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था। इसके बाद नई बेंच गठित की गई थी।