आज G-20 की बैठकें देश के एक-एक कोने तक हो रही हैं - सीएम धामी
देहरादून, 24 मई - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहले बड़े-बड़े कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन देश के कुछ ही स्थानों पर सिमट जाती थीं। आज G-20 की बैठकें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और देश के एक-एक कोने तक हो रही हैं। उत्तराखंड राज्य को भी तीन बड़ी बैठकों के आयोजन का अवसर मिला है।