1 जून को सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी बसपा : जसवीर गढ़ी

*भगवंत मान ने अंग्रेजों की गोरी सरकार की याद दिलाई 

चंडीगढ़, 30 मई: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मीडिया के साथ की जा रही धक्केशाही की कड़ी निंदा की है। जसवीर सिंह गढ़ी ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अंग्रेजों की गोरी सरकार के दिन याद दिला दिये हैं, जो सरकार की आलोचना करने पर सिर्फ अंग्रेजी और देसी अखबारों को बंद कर देते थे। स. गढ़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि 240 वर्ष पूर्व 1782 में ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी की आलोचना करने के कारण "हिक्की बंगाल गजट" अखबार को बंद कर दिया था। अब 240 साल बाद भगवंत मान में गोरी सरकार का भूत घुसा है। उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति के दौरान गोरी सरकार ने "अमृत बाजार पत्रिका" के संपादक शिशर कुमार घोष समेत 35 देशी अखबार मालिकों को तलब किया था। इस गोरी  सरकार के काले भूत की एंट्री से भगवंत मान सरकार बड़े पैमाने पर मीडिया को परेशान कर रही है, जिसमें अजीत अखबार के मुख्य संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द जी को विजिलेंस द्वारा और विज्ञापन देने में पक्षपात कर परेशान कर रहे हैं, जबकि हमदर्द परिवार पिछली 3 पीढ़ियों से विदेशों में रह रहे 6 करोड़ पंजाबियों की सेवा कर रहा है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष स. गढ़ी ने बताया कि ऐसी धक्केशाही वाली स्थिति के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी 1 जून को हमदर्द भवन में होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होगी और समय आने पर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने से परहेज नहीं करेगी।