हमारा लक्ष्य है कि हम आज तक के सबसे ज्यादा मेडल एशियन गेम्स में जीते - अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 8 जून - केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं में जो सुधार किया गया है उसके परिणाम ये हैं कि पिछले बार ओलंपिक, पैरा ओलंपिक,कॉमन वेल्थ गेम्स में हमने रिकॉर्ड मेडल जीते और उसी दिशा में आने वाले एशियन गेम्स में हम खेले। हमारा लक्ष्य है कि हम आज तक के सबसे ज्यादा मेडल एशियन गेम्स में जीते। भारत सरकार की तरफ से अब तक 220 करोड़ रुपए से अधिक इसके तैयारियों के लिए मंजूर किया गया है।